MP News : राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, बढ़ेगा योजना-लाभ का दायरा, आमजन को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा लगातार जनता के हित में बड़े फैसले लिए गए हैं। एक बार फिर से सरकार जनता के लिए बड़ी तैयारी में है। दरअसल प्रदेश सरकार जल्दी लोक सेवा गारंटी केंद्र को लेकर फैसले लेने वाली है। दरअसल उसके लिए सेवाओं का दायरा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लोक सेवा गारंटी केंद्र में शामिल किए जाने वाली नई योजना में अंक सूची में संशोधन को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा शस्त्र लाइसेंस को इसमें शामिल किए जाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल अब लोक सेवा केंद्र में मूल निवासी प्रमाण पत्र-जाति प्रमाण पत्र सहित आयुष्मान कार्ड ही नहीं बल्कि आम जनता के लिए जारी होने वाली हर सुविधा के लिए आवेदन तैयार किए जाएंगे। वहीं लोगों की सुविधा के लिए संख्या में भी वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi