MP News : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश, सीधी भर्ती में उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ, आरक्षण पर बड़ी अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग (GAD, MP) में दिव्यांग उम्मीदवारों (PH Candidates) के लिए आरक्षण के आदेश जारी कर दिए। बता दे कि सामान प्रशासन विभाग द्वारा क्लास वन के पदों पर दिव्यांग उम्मीदवार को 6% का आरक्षण (reservation) दिया जाएगा ।इससे पहले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित वित्तीय क्लास ऑफिसर के लिए ही आरक्षण का प्रावधान था। वही अब सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।

ज्ञात हो कि शासकीय नौकरी में दिव्यांगों के लिए 6 फीसद आरक्षण की व्यवस्था है। जिसमें दृष्टिबाधित श्रवण बाधित, अस्थि बाधित के लिए जो 2 फीसद का आरक्षण दिया जाता था लेकिन इसमें एक नई श्रेणी जोड़ी गई थी। वही यह नियम पहले विशेष श्रेणी कर्मचारी सहित तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए प्रावधान में थे। जिसे अब क्लास वन के पदों पर भी जारी कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi