MP News : सभी जिला कलेक्टरों को CM Shivraj के निर्देश, करें ये काम, आमजन को मिलेगा लाभ

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने का आज का सबसे सर्वोत्तम माध्यम इंटरनेट (Internet) है। इंटरनेट के जरिए लोगों से जोड़ने की मुहीम तेज की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को राज्य शासन के सुविधाओं की जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ ले सके। साथ ही अन्य कई कारणों की वजह से भी डिजिटल कनेक्शन (Digital Connection) को सर्वोत्तम माना जा रहा है। इंदौर के कलेक्टर द्वारा ट्विटर अकाउंट से एक नया रिकॉर्ड तैयार कर लिया है। इंदौर कलेक्टर के ऑफिस से टि्वटर पर फॉलोअर्स की संख्या एक लाख पहुंच गई है।

जिसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा ट्वीट कर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Manish singh) और उनकी पूरी टीम को बधाई दिया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर कलेक्टर की पूरी टीम को बधाई। उपलब्धि नई है। टीम की सक्रियता का लाभ जनता को मिली और अधिक से अधिक जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिससे जनता सरकार की योजनाओं की सुविधा का लाभ ले सके इसके लिए यह जरूरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi