MP News : अपनी मांगों पर अड़े बिजली कर्मचारी, दिवाली से पहले बेमियादी हड़ताल शुरू

रोजगार सहायक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कल धनतेरस से दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाएगी, इस बीच बिजली कर्मचारी अधिकारी (Electricity workers Officer) अपनी मांगों को लेकर बेमियादी यानि अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर चले गए हैं। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एपीयूएफपीईई) ने फैसला लिया है कि जब तक बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगे। उधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की और भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है लेकिन बिजली कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हैं।

पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कई बार ज्ञापन के माध्यम से निवेदन कर चुके मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारी आज 1 नवम्बर से हड़ताल पर चले गए हैं।  पूरे मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों के लगभग 35 हजार अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारी और संविदाकर्मी हड़ताल पर हैं, दिवाली से ठीक पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से इसका त्योहार पर हो सकता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....