MP News: स्व सहायता समूह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अगले महीने से शुरू होगा कार्य

MP SHIVRAJ GOVERNMENT

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा स्व सहायता समूह (self help group) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल स्व सहायता समूह की महिलाएं जनवरी 2022 से आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में पोषण आहार संयंत्र में सप्लाई शुरू करेंगी। एमपी एग्रो (MP Agro) ने 3 सयंत्रों को राज्य आजीविका मिशन को सौंप दिया है। जिसके बाद आजीविका मिशन ने महिला स्व सहायता समूहों को अगले महीने से पोषण आहार देने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

दरअसल जनवरी 2022 सिद्धार्थ दिवस और होशंगाबाद सहित शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र में उत्पादन शुरू होने के बाद पोषण आहार का सप्लाई शुरू किया जाएगा इसके अलावा सागर रीवा और मंडला के संयंत्रों को भी जनवरी अंत तक एमपी एग्रो से वापस ले लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi