MP पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को मिले महत्त्वपूर्ण निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) पर बड़ी अपडेट है। दरअसल अब तक प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए 17898 नॉमिनेशन पत्र (nomination letter) जारी हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) द्वारा लगातार निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इस में मतदान पेटी, ईवीएम, मतदान सामग्री सहित दल के गठन पर चर्चा की गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Basant Pratap Singh) ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सभी तैयारियाँ समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बसंत प्रताप सिंह ने आयोग में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदान पेटी, EVM, मतदान सामग्री, मतदान दल के गठन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।

उन्होंने मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में सभी संभागों के कमिश्नर और आईजी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करने की बात कही। बसंत प्रताप सिंह ने मानदेय और अन्य सामग्रियों के लिए जिलों को जरूरत अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह, ओ.एस.डी. दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा, 24% बढ़ाया गया भत्ता, जुलाई महीने से मिलेगा लाभ

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 2 जून तक 17 हजार 898 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 445, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 1445, सरपंच के लिए 9845 और पंच पद के लिए 6163 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।

जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 7, श्योपुर में 2,मुरैना में 8, भिण्ड में 16, ग्वालियर में 20, दतिया में 7, शिवपुरी में 39, गुना में 3, अशोकनगर में 5, सागर में 15 , टीकमगढ़ में 15, छतरपुर में 12, दमोह में 16, पन्ना में 11, सतना में 21, रीवा में 4, सीधी में 10, सिंगरौली में 11, शहडोल में 4, अनूपपुर में 7, उमरिया में 4, कटनी में 1, जबलपुर में 9, डिंडोरी में 3, सिवनी में 5, नरसिंहपुर में 2, छिन्दवाड़ा में 7, बैतूल में 14, नर्मदापुरम में 3, रायसेन में 22, विदिशा में 13, सीहोर में 11, राजगढ़ में 11, आगर मालवा में 6, शाजापुर में 12, देवास में 2, खंडवा में 4, खरगोन में 18, बड़वानी में 7, झाबुआ में 11, धार में 8, इंदौर में 6, उज्जैन में 11, रतलाम में 4, मंदसौर में 11, नीमच में 2 और निवाड़ी में 5 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये आगामी 6 जून तक नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को होंगे। जबकि द्वितीय चरण के लिये मतदान 1 जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News