MP पंचायत चुनाव : नामांकन की प्रक्रिया पूरी, आज आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह

पंचायत चुनावों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat Election) से पहले ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का मामला जहां सुप्रीम कोर्ट (supreme court) पहुंच गया है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र (nomination)  की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आज गुरुवार से उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (election symbol) का आवंटन किया जाएगा। बीते दिनों चुनाव आयोग (state election commission) ने बड़ा फैसला लेते हुए चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के निर्देश दिया कि चुनाव परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी।

हालांकि जिला पंचायत जनपद सहित सरपंच और पद के उम्मीदवारों को इस बार पसंदीदा चुनाव चिन्ह उपलब्ध नहीं होंगे। इसके लिए नवीन व्यवस्था की गई है। उम्मीदवारों के नाम के पहले अक्षर से चुनाव चिन्ह तय किए गए। कर्म के आधार पर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित करवाए जाएंगे बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत जनपद पंचायत सहित सरपंच और पंच के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi