भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा एक बार फिर से अतिथि शिक्षकों (Guest scholars) को बड़ी राहत दी गई। अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल (Guest Teacher Management Portal) E-Kyc सहित नवीन पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ मिलेगा।
दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल में नवीन पंजीयन के अलावा E-Kyc योग्यता में संशोधन सहित पूर्व में पंजीकृत आवेदन में संशोधन और सत्यापन की कार्यवाही के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले यह तारीख की 11 जून तय की गई थी। हालांकि पोर्टल में लगातार अतिथि शिक्षकों की मांग को देखकर यह निर्णय लिया गया है। वहीं किसी भी परिस्थिति में नवीन संहिता संशोधन और सत्यापन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मदारी की लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा पत्र क्रमांक 304 जारी किया गया है। जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया। उम्मीदवारों की शिकायत थी की जानकारी कंप्लीट करने में काफी समय लग रहा है। कई बार वेबसाइट पर क्रैश हो रही है। जिससे उम्मीदवारों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।
Read More: MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, ब्लू प्रिंट जारी, इस तरह होगा मूल्यांकन
इतना ही नहीं अतिथि शिक्षकों की शिकायत थी कि ओटीपी (OTP) आने में बहुत समय लग रहा है। इसके अलावा जानकारी पूरी भरने के बाद सबमिट करने पर अचानक डाटा बदल जाता है। इसे दोबारा अपडेट करने पर काफी दिक्कत हो रही है। ऐसी स्थिति में डीपीआई की तरफ से बताया गया था कि वेबसाइट पर अत्यधिक होने की वजह से कभी कभी परेशानी आती है। वही कम ट्रैफिक होने पर पूर्ण रुप से संचालित होता है।
जिसके बाद उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए जानकारी प्रेषित करने की तारीख को ही 11 जून से बढ़ाकर 15 जून तक किया गया। वहीं 15 जून 2022 तक किसी भी स्थिति में अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल पर नवीन पंजीयन के अलावा E-Kyc और संशोधन और सत्यापन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।