Burhanpur : 469 करोड़ की लागत से पूरा हुआ रिनोवेशन, फिर शुरू होगा Asia का पहला पेपर मिल, सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन

बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP)के बुरहानपुर (burhanpur) के लिए बेहद स्वर्णिम दिन है। दरअसल बुरहानपुर के नेपानगर (nepanagar) में 75 साल पहले बने नेपा मिल (nepa mill) को एक बार फिर से व्यवसायिक रूप से शुरू किया जा रहा है। 469 करोड़ के रिनोवेशन के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे इसकी शुरुआत करेंगे। नेपा मिल को एशिया के पहले अखबारी कागज कारखाने (Asia First Paper Mill)  के रूप में भी जाना जाता है।

दरअसल आज से 6 साल पूर्व रिनोवेशन का काम शुरू किया गया था। वहीं आज 469 करोड़ रूपए की लागत के बाद मिल दोबारा से व्यवसायिक रूप से शुरू की जा रही है। रिनोवेशन के तहत 16 देसी विदेशी कंपनियों ने काम किया है। इसके अलावा नई मशीनरी का प्रयोग किया गया है जिसके बाद उत्पादन 1 लाख टन प्रतिवर्ष बढ़ने की संभावना जताई गई है। इस मिल के शुरुआती दौर में 30000 टन प्रति वर्ष का गैस का उत्पादन किया जाता था लेकिन 1967 में इसकी कैपेसिटी 88000 टन प्रति वर्ष की गई थी। रद्दी कागज को मॉडिफाई और रीसाइकिल कर कागज तैयार किए जाते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi