MP School : 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर, तैयारी पूरी, अगले सत्र से मिलेगा लाभ

SCHOOL

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) में शिक्षा (Education) को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। दरअसल प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के तहत बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई का फैसला रोजगार के क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखकर लिया गया है। इसके लिए शासकीय स्कूलों (MP Government jobs) में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमता की पढ़ाई वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बड़ी घोषणा की। आगामी सत्र 2022 में मध्य प्रदेश के स्कूलों में पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इंदर सिंह परमार का कहना है कि भविष्य की जरूरत और रोजगार के क्षेत्र में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसका फैसला लिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi