IPL 2024 CSK VS RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 61वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां CSK ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया। दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन ही बना पाई थी। वहीं, 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी बची हुई है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का हाल
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। गायकवाड़ ने 41 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 42 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ रचिन रवींद्र ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाने में रविचंद्रन अश्विन कामयाब रहे। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने भी 1-1 विकेट निकाला।
राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। टीम ने 141 रनों का ही स्कोरबोर्ड खड़ा कर पाया। टीम की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली।
बात करें चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी की तो सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने निकाले। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफल रहे। साथ ही तुषार पांडे ने 2 विकेट पाने में कामयाब रहे।