MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

MP School : RTE के तहत शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, निशुल्क प्रवेश के लिए जाने बड़ी अपडेट, 30 जून तक होंगे आवेदन

Written by:Kashish Trivedi
MP School : RTE के तहत शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, निशुल्क प्रवेश के लिए जाने बड़ी अपडेट, 30 जून तक होंगे आवेदन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों (MP School) में निशुल्क प्रवेश (free admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। RTE Admission के तहत नर्सरी, केजी 1, केजी 2 कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष निर्धारित की गई है। वही कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 से 7 वर्ष रखी गई है। आवेदक की उम्र की घटना 16 जून 2022 की स्थिति में की जाएगी। इसी बीच आज से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिक्षा का अधिकार कानून मेंसत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए पहले दिन सात हज़ार से अधिक बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पालकों की जागरूकता ही है, जो प्रथम दिवस इतनी बढी संख्‍या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। शाम तक 8 हजार 132 लोगों ने अपने बच्‍चों के आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क के माध्‍यम से किए है। प्रथम दिवस की समयावधि समाप्ति तक यह संख्‍या और अधिक हो सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2022 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। आवेदन के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आगामी 5 जुलाई को पारदर्शी तरीके सेऑनलाइन लॉटरी द्वारा छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा।

Read More : राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, टास्क फोर्स गठित, तैयार करेगी कार्ययोजना, अधिकारियों को मिलेगा लाभ

बता दे कि ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक लिए जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के बाद पावती डाउनलोड कर मूल दस्तावेज से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य 20 जून से 1 जुलाई के बीच चलेगा। जबकि ऑनलाइन लॉटरी 5 जुलाई को निकाली जाएगी। जिसके लिए जानकारी SMS के जरिए अभिभावकों तक पहुंचाई जाएगी। वही ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से जिन बच्चों के नाम निकलेंगे। उन्हें स्कूल आवंटन किया जाएगा और आवंटन पत्र डाउनलोड कर प्रवेश की प्रक्रिया को 6 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा द्वितीय चरण की लॉटरी 20 जुलाई 2022 को निकाली जाएगी। द्वितीय चरण के लिए स्कूल की च्वाइस 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच होगी। इसके लिए ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन 28 जुलाई को किया जाएगा। वहीं द्वितीय चरण में जिन बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाएगा। उसके लिए प्रवेश की उपस्थिति देकर प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से 5 अगस्त तक संचालित की जाएगी।