MP School : RTE के तहत शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, निशुल्क प्रवेश के लिए जाने बड़ी अपडेट, 30 जून तक होंगे आवेदन

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों (MP School) में निशुल्क प्रवेश (free admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। RTE Admission के तहत नर्सरी, केजी 1, केजी 2 कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष निर्धारित की गई है। वही कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 से 7 वर्ष रखी गई है। आवेदक की उम्र की घटना 16 जून 2022 की स्थिति में की जाएगी। इसी बीच आज से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिक्षा का अधिकार कानून मेंसत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए पहले दिन सात हज़ार से अधिक बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पालकों की जागरूकता ही है, जो प्रथम दिवस इतनी बढी संख्‍या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। शाम तक 8 हजार 132 लोगों ने अपने बच्‍चों के आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क के माध्‍यम से किए है। प्रथम दिवस की समयावधि समाप्ति तक यह संख्‍या और अधिक हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi