भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों (Private MP School) पर शिकंजा कसता हुआ दिख रहा है। दरअसल बार-बार सिलेबस (syllabus) में बदलाव किताब बदलने से संबंधित अन्य नियमों को लेकर सीबीएसई स्कूलों (CBSE School) की जांच की जाएगी। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya thakur) द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के निर्देश के बाद जिला अधिकारी नितिन सक्सेना के 6 सदस्य टीम का गठन किया है। यह टीम 4 बिंदुओं पर स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करेगी। माना जा रहा है कि यह सीबीएसई के निजी स्कूलों की जांच करते हुए यह टीम स्कूल के बारे में बदलते Syllabus, Fees, स्कूल से संबंधित अन्य मामलों पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं MP द्वारा इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
Read More: MP Transfer : मध्यप्रदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, यहां देखे लिस्ट
जानकारी के मुताबिक निजी स्कूलों की जांच के लिए मुख्य रूप से स्कूल के सिलेबस फिर सहित बच्चों की सुरक्षा संबंधित में अपडेट को जांच का बिंदु बनाया गया है। वहीं अभिभावक अपनी शिकायत WhatsApp पर भेज सकते हैं। जिसके बाद इस मामले में जांच की जाएगी।
दरअसल इस मामले में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। वहीं राजधानी में संचालित सभी निजी स्कूलों की जांच के निर्देश दिए गए थे।जिसके बाद डीईओ द्वारा बच्चों के सिलेबस, स्कूल शुल्क सुरक्षा संबंधी मापदंड सहित बार-बार किताब बदलने जैसी समस्याओं को लेकर समिति गठित की गई है। 15 दिन में यह समिति अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
इस समिति में जिसे शामिल किया गया। उसमें सांसद के प्रतिनिधि भगवत सिंह रघुवंशी, सांसद के प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, प्राचार्य सुधाकर पाराशर, शिक्षक भगत सिंह रघुवंशी, शिक्षक दीवान सिंह और शिक्षक श्रद्धा श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। वहीं सांसद कार्यालय से जारी नंबर पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सांसद कार्यालय से Number जारी किया गया है। वह 93027 66670 है। इसके अलावा अभिभावक 98268 66968 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।