MP School: शिवराज सरकार की नई व्यवस्था, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में MP School के 94000 से अधिक विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी स्कूल की निशुल्क पुस्तक वितरण व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय किया है। इसके लिए केंद्र ने NIC से सहयोग मांगी है। अब बच्चों को भी तो न होने वाली पुस्तकों की ट्रैकिंग (tracking) की जाएगी।

दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल के निशुल्क क्वेश्चन व्यवस्था में बदलाव किया है। केंद्र (central) ने एनआईसी (NIC) की मदद से ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम तैयार (Online tracking system) किया है जिससे बच्चों को वितरित होने वाली निशुल्क पुस्तक की ट्रैकिंग ऑनलाइन एप (tracking online app) पर की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi