MP News : शासकीय योजना में गंभीर घोटाला, हुए चौंकाने वाले खुलासे, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक और शासकीय योजना (Government scheme) में बड़ा घोटाला सामने आया है। इसके लिए जो खुलासे वह चौकानेवाले हैं। दरअसल प्रदेश में गरीबों को संबल देने के लिए शिवराज सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Chief Minister Annapurna Yojana) का संचालन किया जाता है। इस योजना के तहत ₹1 किलोग्राम की दर से राशन हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए उचित मूल्य की राशन दुकानों से अनाज वितरण का काम पूरा किया जाता है।

वहीं अब इस शासकीय योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है। निवाड़ी जिले में इस घोटाले में 158 राशन दुकानों की जांच में यह बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 158 राशन दुकानों में पॉइंट ऑफ सेल मशीन की जगह ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण का कार्य किया गया है। जिसका कोई लेखा-जोखा भी उपलब्ध नहीं किया गया। इस मामले में गड़बड़ी सामने आने के बाद स्तरीय जांच की मांग की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi