लापरवाही पर बड़ा एक्शन, स्टेनो सहित 10 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 5 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों (Employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। कई कर्मचारियों को निलंबित (MP Suspend) किया जा रहा है। इसी बीच भोपाल संभाग के नए संभाग आयुक्त माल सिंह भयडीया ने पदभार संभालते ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को संभाग आयुक्त बिना सूचना के भोपाल के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान हमीदिया पहुंच गए। इस दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी का रोस्टर मांगा गया। बिना सूचना गायब रहने वाली 2 महिला कर्मचारी को ऑन स्पॉट एक्शन लेते हुए संभाग आयुक्त ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

जिन दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया। उसमें स्टीवर्ड नेहा और उजमा ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। 2 कर्मचारी को कॉल भी किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi