उमा भारती की बड़ी घोषणा, पूरी हुई संन्यास की दीक्षा, 17 नवंबर को परिवार से समाप्त करेंगी संबंध, बदलेंगी नाम

um bharti

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) लगातार अपनी घोषणा और बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक बार फिर से उन्होंने बड़ी घोषणा कर दी है। उमा भारती ने अपनी घोषणा में सन्यास की बात कही है। उमा भारती ने ऐलान किया है कि अब आचार्य श्री विद्यासागर (Acharya Vidyasagar) उनके गुरु होंगे। 17 नवंबर को गुरु की आज्ञा के साथ उमा भारती परिवारजनों से सभी तरह के संबंध समाप्त करेंगी और विश्व को अपना परिवार बनाने की दिशा में अग्रसर होंगी। इसके साथ ही उन्होंने नाम से भारती हटाकर दीदी मां रखने का भी फैसला किया है।

सोशल मीडिया फेसबुक का सहारा लेते हुए उमा भारती ने बड़ी घोषणा में कहा है कि मेरे सन्यास दीक्षा के समय पर मेरे गुरु ने मुझसे और मैंने अपने गुरु से 3 प्रश्न किए और उसके बाद ही मेरे संन्यास की दीक्षा शुरू हुई। अपने दीक्षा सत्र की जानकारी देते हुए उमा भारती ने कहा कि मेरे गुरु के 3 प्रश्न थे कि 1977 में आनंदमयी मां के द्वारा प्रयाग के कुंभ में ली गई ब्रह्मचारी दीक्षा का क्या मैंने अनुसरण किया है। क्या प्रत्येक गुरु पूर्णिमा को मैं उनके पास पहुंच सकूंगी? मठ की परंपरा का आगे अनुसरण कर सकूंगी?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi