MP नगरीय निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश, कार्यक्रम जारी, यहां देखे डिटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban body election) के लिए नगर पालिका (Municipality) के निर्वाचन फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण (Photo Voter List Revision) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग (State election commission) ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। 1 जनवरी 2022 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तिथिवार घोषणा की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग (State election commission) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कंट्रोल टेबल चेकलिस्ट के प्रति 20 जनवरी 2022 तक प्रदान करना अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावा मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण और rationalization के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु कंट्रोल टेबल चेक लिस्ट 21 जनवरी 2022 तक आयुक्त नगर पालिका निगम और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों के युक्ति युक्तिकरण के संबंध में प्रस्ताव 22 जनवरी तक तैयार किया जाना अनिवार्य है। साथ ही इसे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi