Sat, Dec 27, 2025

MP Weather : फिर लौटा मानसून, 4 संभागों और 20 जिले में आज गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Weather : फिर लौटा मानसून, 4 संभागों और 20 जिले में आज गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून (MP Weather) की वापसी हो रही है। दरअसल प्रदेश में बारिश की गतिविधियां (Rain activities)  एक बार फिर से संचालित हो गई। कई जिलों में बारिश (rain) का सिलसिला शुरू हो गया। राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में भी देखने को मिलेगी। वहीं आज गुरुवार 4 अगस्त को प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा शहडोल जबलपुर चंबल संभाग के जिले सहित सागर, भोपाल, इंदौर उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके अलावा सिंगरौली, झाबुआ, अशोकनगर, भानपुरा में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो रीवा शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और ग्वालियर संभाग में आज वर्षा के साथ गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

Read More : IMD Alert : UP, बिहार, केरल में भारी बारिश की चेतावनी, मानसून सहित 4 चक्रवाती सिस्टम एक्टिव, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

इसके अलावा रीवा, शहडोल संभाग के जिले से छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ और बड़वानी में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वही गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई गई है। शहडोल भोपाल नर्मदा पुर कटनी बालाघाट जिला सिवनी छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के चलते वातावरण में भी काफी नमी बढ़ रही है। जिसे एक बार फिर से बारिश हो का दौर शुरू होगा। 20 जिले में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि पंजाब राजस्थान सहित बंगाल की खाड़ी से तीन सिस्टम एक साथ मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। जिसका असर मध्यप्रदेश पर देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के पास भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं प्रदेश में एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश में आज से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।