भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 2 जून को नौतपा खत्म होगा तब तक प्रदेश में मौसम के यूं ही बने रहने के आसार है।आज सोमवार को भी 2 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सोमवार 30 मई 2022 को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और हल्की बौछार की संभावना जताई है। वही इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।
MP Admission: कॉलेज छात्रों के लिए काम की खबर, 8 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म, जानें नियम-पात्रता
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today ) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ग्वालियर,दतिया, नौगांव और खजुराहों 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा और साागर संभागो के जिलों में हल्की बारिश हुई । आज सोमवार 30 मई 2022 को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार के आसार है वही 13 जिलो में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा 30/40 किमी प्रति घंटा चल सकती है।2 जून तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update ) ने आज सोमवार को रीवा संभाग के जिलों के साथ उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह, सागर और जबलपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।वही इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। जून के प्रथम सप्ताह में इंदौर में प्री मानसून की गतिविधि के तहत बादल छाएंगे और गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में मानसून के दस्तक देने की तारीख 20 जून तय की गई है।
Datia News: SDM के रीडर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, वर्तमान में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ लाइन के रूप में और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणी उत्तर प्रदेश हाेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके चलते वातावरण में नमी बढ़ रही है और पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं बारिश हाे रही है।जबलपुर में पश्चिमी विक्षोभ के असर बादल छाए हुए है और बूंदाबांदी हो रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, लंबे इंतजार के बाद तय समय से तीन दिन पहले केरल में मानसून ने रविवार 29 मई को दस्तक दे दी है और अब इसके राज्यों में पहुंचने का सिलसिला शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद इंदौर-जबलपुर के रास्ते मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है और 20 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगी। वही जून के पहले सप्ताह में मालवा-निमाड़ में प्री-मानसून एक्टिव होगा और बारिश होगी,ऐसे में इंदौर सहित मालवा में मानसून 17 जून के बाद मानसून पहुंच सकता है।
कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगा एरियर का लाभ, जून में जारी हो सकती है पहली किस्त