MP Weather : 4 संभागों सहित 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 3 दिन तक अतिवृष्टि की चेतावनी, मानसून सहित तीन सिस्टम एक्टिव

imd weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बारिश (MP Rains) का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने शनिवार 20 अगस्त को 4 संभाग सहित कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इंदौर और भोपाल सहित तीन अंचलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जाहिर की है। मानसून (Mosoon) सहित इन चक्रवाती सिस्टम (cyclonic system) एक्टिव होने का असर एक बार फिर से भोपाल में नजर आएगा। शहडोल, रीवा से जबलपुर संभाग में आज भारी बारिश का अलर्ट (rainfall alert) जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 10 जिलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से इसे पूरा किया जा सकता है। रीवा के अलावा सतना, सीढ़ी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi