भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB Group 3 Recruitment) के उम्मीदवारों (candidates) के लिए नई अपडेट है। एमपीपीईबी ने ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 आयु सीमा में वृद्धि की है, वही आवेदन करने की लास्ट डेट भी बढ़ा दी है।
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि पूर्व में घोषित 16/08/2022 संशोधन उपरान्त प्रस्तावित तिथि 23/08/2022
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि पूर्व में घोषित 21/08/2022 संशोधन उपरांत प्रस्तावित तिथि 28/08/2022 ।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov पर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2022 रखी गई है।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test – 2022 के संदर्भ में एक नया विज्ञापन जारी किया है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश अनुसार आयु सीमा में परिवर्तन किया गया है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, EWS के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित श्रेणी के समान आयु सीमा में छूट दी जाने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई याचिका क्रमांक 8609/2022 के आदेश दिनांक 2 मई 2022 के आधार पर PEB को प्राप्त अभ्यावेदन को संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय आदेश के परिपालन में समूह 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं समयपाल व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 के आवेदन पत्र में कर ली गई है।
MPPEB Group 3 recruitment 2022
पद का नाम – सब इंजिनियर
कुल पद – 2557
पदों का विवरण
- डायरेक्ट भर्ती – 2198
- संविदा – 111
- बैकलॉग – 248
आयु सीमा- MPPEB ग्रुप 3 रिक्रूटमेंट 2022 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष तक होना चाहिए। आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
वेतनमान- नोटिफिकेशन के अनुसार MP Group 3 2022 में चयनित आवेदकों को 5200-20220/- + 2800 रूपये ग्रेड पे रूपये प्रतिमाह उपलब्ध होगी।
आवेदन शुल्क
- जेनरल कैटेगरी – 500 रुपये
- एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग – 250 रुपये
परीक्षा डेट-
भर्ती परीक्षा 24 सितंबर को दो शिफ्ट्स – सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
महतवपूर्ण तिथियां
- पंजीकरण की तारीख-1 अगस्त 2022
- पंजीकरण की अंतिम तारीख-23 अगस्त 2022
- संशोधन की तिथि-28 अगस्त 2022
- परीक्षा तिथि-24 सितंबर 2022
ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
-ग्रुप -03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 . के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्टर करने और पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रोफाइल बनाएं।
-दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
-डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।