डॉ नरोत्तम मिश्रा की सलाह , “अब तो सोनिया गांधी दिग्विजय सिंह की हकीकत समझें”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस नेता विश्व बन्धु राय द्वारा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे पत्र के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति (MP Politics) में उछाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) नेता के पत्र को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब तो सोनिया गांधी को भी दिग्विजय सिंह की हकीकत समझनी चाहिए। 

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्व बंधु राय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में राज्यसभा सदस्य, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और दिग्विजय सिंह के खिलाफ जाँच की मांग की है। विश्व बंधु राय के मुताबिक दिग्विजय सिंह के कारण कांग्रेस पार्टी को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....