17 जुलाई को NEET UG 2022 की परीक्षा, NTA ने जारी किया दिशा-निर्देश, इन दस्तावेजों को जरूर रखें साथ

neet 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय से परीक्षा स्थगित की मांग के बावजूद NEET UG की परीक्षा (NEET UG 2022 Exam) 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक तरफ जहां NTA द्वारा छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश-गाइडलाइन(NTA Guideline) जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ आज भी ट्विटर का सहारा लेकर नीट यूजी की परीक्षा में खामियां निकाल रहे हैं और अभी भी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि 17 जुलाई रविवार के दिन आयोजित होने वाली नीट यूजी 2022 की परीक्षा में 18 लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर 5:20 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्रों को कुल 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा। एनटीए के निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और दो प्रतियां अपने पास रखें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi