MP News: गेहूं उपार्जन के लिए लागू हुई नवीन व्यवस्था, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ, करना होगा ये काम

farmers news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  रवि विपणन वर्ष 2022 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन (wheat registration on support price) की प्रक्रिया को एक नई दिशा दी गई है। जिसके बाद किसानों (MP Farmers) को इसका लाभ मिलेगा। नई नीति में किसान को स्वयं पंजीयन (registration) के लिए आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक साधन के साथ एमपी ऑनलाइन (MP Online) किओस्क वर्ष शुल्क जमा कर किसानों को पंजीयन कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई व्यवस्था की जानकारी दी गई है।

यह बात प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई ने कही है। प्रमुख सचिव ने कहा कि उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता को भी समाप्त किया गया है। इस मामले में किसान SMS पर तिथि के मुताबिक फसल उपार्जन केंद्र पर बेचता था। जिसके बाद अब नए नियम के मुताबिक निर्धारित पोर्टल से नजदीक के उपार्जन केंद्र पर अपनी सुविधा अनुसार तिथि और स्लॉट का चयन करने में किसान सक्षम होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi