नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर से छात्रों को बड़ी राहत देने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि One Nation One Exam के तहत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्नातक (central university entrance examination graduate) के साथ विलय किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इससे पहले बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं को विलय करने में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है।
छात्रों पर कुछ भी थोपा नहीं जाएगा। बहुत विचार-विमर्श के बाद इस फैसले पर पहुंचा जाना है। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 2 दिन पहले कहा था कि अभी JEE और NEET का CUET में विलय नहीं किया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि JEE और NEET का एक साथ CUET UG में विलय करने में भी 2 वर्ष का इंतजार करना होगा।
बता दें कि यूजीसी अध्यक्ष द्वारा पिछले महीने घोषणा की गई थी। जिसमें कहा गया था कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा का CUET में विलय किया जा सकता है। हालांकि इस पर त्वरित कार्रवाई से इनकार किया गया था। यूजीसी प्रमुख ने कहा था कि नीट और जेईई का CUET मैं भी लकड़ी से पहले विभिन्न पहलुओं का रूप से इस संबंध में चर्चा आवश्यक होगी। वहीं छात्रों पर कुछ भी थोपकर उनके वर्तमान शिक्षा को प्रभावित नहीं किया जा सकता है।
इसलिए 2 वर्षों में इसे लागू नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पर्याप्त सुझाव और चर्चा के बाद विचार किया जाएगा। इससे पहले CUET UG के नतीजे पर बोलते हुए यूजीसी प्रमुख ने कहा कि 13 से 15 सितंबर की संभावित तरीकों के बीच परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा तैयारी की जा रही है। परीक्षा परिणाम की घोषणा 2 दिन पूर्व भी की जा सकती है।