PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपए! इनको लगेगा झटका

pm kisan yojana

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  करोड़ों किसान (farmers) के खाते में जल्द ही PM Kisan 12वीं किस्त की 2000 रुपए देखी जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। आ रही सूचना के मुताबिक 17 अक्टूबर को केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरित कर सकती है। 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपए (PM Kisan 12th installments) भेजे जा सकते हैं। दीपावली से पहले ही किसानों के खाते में राशि भेजे जाने की तैयारी पूरी की गई है।

इससे पहले किसानों के दस्तावेज सत्यापन सहित भू अभिलेख आदि की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। इससे पात्र और अपात्र किसानों के बीच अंतर स्पष्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक 11वीं किस्त जारी की जा चुकी है। अक्सर अगली किस्त महीना शुरू होने के कुछ दिन बाद भेजी जाती है। साल की दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर महीने के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। वही त्यौहार को देखते हुए इस बार अक्टूबर में ही राशि अंतरित करने की तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi