Rahul Gandhi : ‘सच्चाई की जीत होती है’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा- मेरा रास्ता स्पष्ट है

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Supreme Court’s decision: राहुल गांधी ने कहा है कि ‘सच्चाई की जीत होती है।’ ये बात उन्होने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कही। शुक्रवार को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब तक सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहेगी, सजा पर रोक बरकरार रहेगी। इस फैसले के बाद अब वे संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे।

राहुल गांधी ने कहा ‘मेरा क्या काम है, ये मुझे पता है’

आज राहुल गांधी का दिन है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ‘आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है। मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है। जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद।’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AICC मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे, अभिषेक मनु सिंघवी, अधीर चौधरी, जयराम रमेश ने अपनी बात रखी। इसके अलावा प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेता भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।