भोपाल-पुलिस कमिश्नर की दो टूक, दिए कड़े निर्देश-सड़क पर खुद उतरे अधिकारी और थाना प्रभारी

गुंडे, बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा मादक पदार्थों, जुआ सट्टा व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें l

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भोपाल  पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय सभागार कक्ष में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई l बैठक में उन्होंने कड़े निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव एवं समस्त DCP, ADDL. DCP, ACP एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे I

अधिकारी व थाना प्रभारी रहे अतिसंवेदनशील 

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए जोन वार पेंडिंग अपराधों की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि शहर मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु
सभी अधिकारी व थाना प्रभारी अतिसंवेदनशील होकर आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाएं l गुंडे, बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा मादक पदार्थों, जुआ सट्टा व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें l

थाना प्रभारी बल के साथ शाम के वक़्त करें चेकिंग 

सभी थाना प्रभारी बल के साथ शाम के वक़्त भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों एवं संवेदनशील इलाक़ों में पैदल भ्रमण करें साथ ही प्रमुख स्थानो व चौराहों पर संदिग्ध वाहनों एवं लोगों की चेकिंग करें l असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेंl नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद करें l महिला व बाल अपराधों की रोकथाम हेतु झुग्गी बस्तियों में जागरूकता सेमिनार आयोजित करें l धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर निर्धारण हेतु धर्म गुरुओं, गणमान्य नागरिको के साथ बैठक पर लाउडस्पीकर हटवायेl वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाएं तथा सोशल मीडिया पर नजर रखेI


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News