Rajasthan: कांग्रेस में अंदरूनी विवाद, BJP की होर्डिंग से राजे गायब, बदल रहे सियासी समीकरण

राजस्थान, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (rajasthan) में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस (congress) के कैबिनेट विस्तार (cabinet expansion) से पहले कई विधायक (MLAs) असंतोष से लबरेज है। वहीं दूसरी तरफ BJP ने मुख्यालय के बैनर और पोस्टर (poster) बदल दिए हैं। हालांकि पार्टी के बदले हुए पोस्टर से बीजेपी के दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Scindia) की तस्वीर को हटा दिया गया है। वही 20 सालों में यह पहला मौका है, जब राजस्थान बीजेपी के पोस्टर होर्डिंग में राजे के तस्वीर का ना होना चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल बीजेपी राजस्थान से लंबे समय से हाईकमान और वसुंधरा राजे के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। कई बार ऐसे सवाल खड़े हुए जब राजस्थान बीजेपी (rajasthan bjp) के उपचुनाव के दौरान भी वसुंधरा राजे को जनता के बीच नहीं देखा गया। वहीं उनके स्थान पर उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi