पूर्व गृहमंत्री के भतीजे पर कार्रवाई, CM से हुई पूर्व कलेक्टर और SDM की शिकायत

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश (MP) के पूर्व गृहमंत्री (former home minister) और वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी (himmat kothari) के भतीजे पर अवैध कॉलोनी (illegal colony) के मामले में दर्ज हुई FIR का मामला मुख्यमंत्री (CM) तक पहुंच गया है। शनिवार को खुद हिम्मत कोठारी ने इस मामले की शिकायत रतलाम (ratlam) पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) से की है।

12 सितंबर 2020 को जावरा के तत्कालीन CMO के एस सगर की रिपोर्ट पर सिटी थाने में अनिल पिता प्रकाश कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे अनिल (Anil) पर आरोप है कि उन्होंने जो कॉलोनी काटी थी वह अवैध थी और उसमें लोगों को सुविधाएं नहीं दी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi