भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी (jobs) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों (candidates) के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल SBI SCO के विभिन्न पदों पर भर्तियां (SBI SCO Recruitment 2022) आयोजित की। इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन (notification) ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा SBI के द्वारा निकले विभिन्न पदों के लिए कुछ नियम और शर्ते तय की गई है। जिसकी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।
दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के 53 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2022 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in पर विजिट करें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। SBI द्वारा कुल 53 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सालाना 10 से 12 लाख रुपए वेतनमान तय किए गए हैं वह विभिन्न पदों के लिए वेतनमान भी अलग अलग है।
MP News: HC के निर्णय के बाद इन कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, राज्य शासन से मांगे गए जवाब
SBI SCO भर्ती 2022 विवरण
आवेदन कैसे करें:
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 05 फरवरी, 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी, 2022
पद:
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (Marcomm)
कुल पद: 02
वेतनमान: 14 – 19 लाख (प्रति वर्ष)
पद: सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग)
कुल पद: 01
वेतनमान: 10 – 12 लाख (प्रति वर्ष)
पद: वरिष्ठ कार्यकारी (जनसंपर्क)
कुल पद: 01
पद : सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ)
कुल पद: 15
वेतनमान: 36,000 – 63,840 / – (प्रति माह)
पद: सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग)
कुल पद: 33
पद: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
कुल पद: 01
वेतनमान: 15 – 20 लाख (प्रति वर्ष)
SBI SCO भर्ती 2022 पात्रता मानदंड:
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (Marcomm): उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / स्वीकृत संस्थानों से मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ पूर्णकालिक MBA (मार्केटिंग) / PGDM या इसके समकक्ष निकाय / AICTE/ UGC। पत्राचार/अंशकालिक के माध्यम से पूर्ण किए गए MBA/PGDM पाठ्यक्रमों में न्यूनतम 60% अंक पात्र नहीं होंगे और 08 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सीनियर एग्जीक्यूटिव (पब्लिक रिलेशन): उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / स्वीकृत संस्थानों से पूर्णकालिक MBA/ PGDM/ मास कम्युनिकेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ): उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री (पूर्णकालिक) में प्रथम श्रेणी होनी चाहिए।
सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग): उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री (पूर्णकालिक) में प्रथम श्रेणी होनी चाहिए।
वरिष्ठ कार्यकारी (डिजिटल मार्केटिंग): उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित संस्थानों से मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ पूर्णकालिक MBA (Marketing) / PGDM या इसके समकक्ष होना चाहिए। प्रतिष्ठित संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग में प्रमाण।
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव: उम्मीदवार के पास मार्केटिंग के अनुशासन में एमबीए या 2 साल का पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना चाहिए, न्यूनतम प्रतिशत अंक: 55% और 03 साल के अनुभव की आवश्यकता होगी।
SBI SCO भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया:
- चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।