Rajyasabha Election : राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, 15 राज्य के 57 सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा (Rajya sabha) की 57 सीटों पर होने वाले चुनाव (Rajya sabha Election) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों (rajya sabha seats) के लिए चुनाव 10 जून को आयोजित होंगे। राज्यसभा में 245 सदस्य हैं, बहुमत का निशान 123 है। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commission) ने राज्यसभा  के 57 सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 15 राज्यों के 57 सीटों पर चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में है। वही छत्तीसगढ़ में भी 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार की 5 सीटों पर चुनाव हो रहा है।

बता दे कि राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू होगी। राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। वहीं 1 जून को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र की जांच करने के बाद 3 जून को उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के लिए उन्हें मौका दिया जाएगा। राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को कराया जाएगा। मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कराया जाएगा। जिसके बाद 11 जून को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi