Scindia को वादे याद दिलाने की तैयारी! इससे पहले कमलनाथ की सीएम शिवराज से बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अपनी मांगों को लेकर राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (State Panchayat and Rural Development Department) के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मनरेगा (MNREGA) सहित कई वित्तीय कार्य कर्मचारियों की हड़ताल से प्रभावित हुए हैं। इसी बीच कमलनाथ (kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) से बड़ी मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द उनकी मांग को पूरा किया जाए।

ज्ञात हो कि राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत 70,000 से अधिक पंचायत कार्यकर्ता 22 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले वे 19-21 जुलाई तक सामूहिक अवकाश पर भी गए थे। मध्य प्रदेश पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा नामक एक महासंघ बनाने के लिए 18 से अधिक कर्मचारी संघों ने हाथ मिलाया है, वहीँ इस संघ ने सरकार के समक्ष 100 मांगें रखी हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi