स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। भारी बारिश के चलते जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर में आज मंगलवार को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BMC) मुंबई (शहर और उपनगर) के सभी सरकारी, निजी और नगरपालिका स्कूलों और कॉलेजों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। ओणम, केरल का फेमस त्योहार है जिसे 26 से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा।इसमें केरल के कई जिलों में अवकाश हो सकता है।
यूपी के इस जिले में भी 2 दिन छुट्टी का ऐलान
यूपी के बरेली में उर्स-ए-आला हजरत के मद्देनजर 19 और 20 अगस्त को इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज,एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज,खलील उमा विद्यालय,एसवी इंटर कॉलेज,डीएवी कालीचरण उमा विद्यालय, रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज,तिलक इंटर कॉलेज,पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अवकाश रहेगा।20 अगस्त को शहर में यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थान, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
अगस्त में इस दिन भी बंद रहेंगे स्कूल
- 24 अगस्त रविवार
- 26 अगस्त 2025 (मंगलवार): हरितालिका तीज व्रत
- 27 अगस्त : गणेश चतुर्थी ( महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में स्कूल बंद रह सकते है)
- 31 अगस्त रविवार
उद्या 19 ऑगस्ट रोजी नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्रातील शाळांना सुट्टी
सविस्तर वृत्त लिंक :-https://t.co/TUHW4aJEoa #nmmceducationdepartment #nmmcschools #navimumbaischools #monsoonholiday #monsoonschoolholiday pic.twitter.com/JRNneo9odv
— Navi Mumbai Municipal Corporation (@NMMConline) August 18, 2025





