शहडोल मध्यप्रदेश में एक बार फिर से लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल शहडोल के नगर परिषद ब्यौहारी में लोकायुक्त (Shahdol Lokayukt) ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दो लिपिकों को रंगे हाथों रिश्वत (Shahdol bribe) लेते गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के नगर परिषद ब्यौहारी में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान लिपिक दीपक चतुर्वेदी और लिपिक हरीश नामदेव को लोकायुक्त ने ₹50000 की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों लिपिक यहां पर कार्यरत हैं। वहीं ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई थी।
Read More : भोपाल : नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते का कारनामा, गरीब महिलाओं के ठेले जब्त कर समान सड़क पर बिखेरा
वही पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की। जांच सही पाए जाने के बाद प्लान के तहत लिपिक को पकड़ने की तैयारी की गई थी। आज जब ठेकेदार द्वारा रिश्वत की राशि लिपिकों को दी जा रही थी। तब उन पर यह कार्रवाई की गई है।