शिवराज सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, जिला कलेक्टरों को मिले निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) संक्रमण काल के बीच शिवराज सरकार ने (shivraj government) ने किसानों को बड़ी राहत दी है। जहां मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। दरअसल जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी रहेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई (Faiz Ahmed Kidwai) ने सभी जिला कलेक्टर, जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिए हैं।

फैज अहमद किदवई ने जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों से खरीदी किसी भी स्थिति में बंद ना किया जाए। केवल वर्षा के कारण उपार्जन को अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है। इतना ही नहीं प्रमुख सचिव ने कहा कि जो किसान छूट गए हैं।  उन्हें 17 से 19 मई तक s.m.s. जारी किए जाएंगे। जिसके बाद पुनः खरीदी के लिए s.m.s. जारी कर उपार्जन की कार्रवाई की जाएगी। फैज अहमद किदवई ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की संशय की स्थिति ना रहे इसलिए इस बात का प्रचार प्रसार किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi