माननीयों के स्वजनों को लेकर बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, प्रावधानों में किया जाएगा संशोधन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya pradesh) माननीयों (minister) के लिए बड़ी तैयारी में है। दरअसल विधायक (MLA) और सांसदों (MP) के लिए भोपाल में बनने वाली आवासीय कॉलोनी के रिक्त फ्लैट (vacant flat) अब उनके स्वजनों को भी दिए जाएंगे। इसके लिए योजना के प्रावधानों (provisions of plan) में संशोधन किया जाएगा। बता दें कि ऐसे जनप्रतिनिधि, जिन्होंने शासन की योजना में आवास लिए हैं। उन्हें भी फ्लैट (flat) लेने की पात्रता दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रावधान में संशोधन की तैयारी की जा रही है।

दरअसल माननीयों के लिए राजधानी में बनने वाले आवासीय कॉलोनी के रिक्त Flat विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) सहित अन्य शासकीय कर्मचारी को भी दिए जा सकेंगे। इसके लिए संशोधन किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को हुई नगर आवासीय योजना की बैठक में लिया गया है। ऐसे पूर्व मंत्री और विधायक, जिनका निधन हो चुका है। उनके स्वजनों को भी पात्रता के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा भी यदि फ्लैट रिक्त रहते हैं तो विधानसभा सचिवालय और शासकीय कर्मचारी द्वारा फ्लैटों को लेने के अधिकार दिए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi