भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। उत्तर मध्य रेलवे ने आज तीन जून से ग्वालियर से प्रयागराज के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।यह ट्रेन ग्वालियर से सुबह 07:40 बजे ट्रेन चलकर डबरा में 8:12 बजे, दतिया में 8:38 बजे, झांसी में 9:10 बजे, निवाड़ी 9:48 बजे और प्रयागराज 17:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में छह स्लीपर, चार तृतीय एसी, द्वितीय एसी सहित 21 डिब्बे हैं।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! फिर ढाई लाख तक बढ़ेगी सैलरी! जानें कैसे?
इसके अलावा गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन( 2 जून से शुरू) हर गुरूवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 पर रवाना होगी। ट्रेन होशंगाबाद 4:28 बजे, इटारसी 5:05 बजे, पिपरिया 6.13 बजे, गाडरवारा 7:13 बजे, नरसिंहपुर 7:43 बजे पहुंचेगी।यह जबलपुर रात 9:15 बजे आएगी और यहां पर 10 मिनट रूकने के बाद रवाना होगी, जो कटनी 10:50 बजे, मैहर 11:46 बजे, सतना रात 12:05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे सुबह 4:30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार 4 जून से 2 जुलाई तक हर शनिवार को कामाख्या स्टेशन से प्रातः 07:35 बजे रवाना होगी, जो दिन सतना सुबह 8:05 बजे, मैहर 08:35 बजे, कटनी 09:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे पहुंचेगी।यह ट्रेन नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवारा दोपहर 12:30 बजे, पिपरिया दोपहर 1:05 बजे, इटारसी 2:40 बजे, होशंगाबाद 3:08 बजे और 4:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों का मध्य प्रदेश के 10 स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा। यह रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।इसमें 1 प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच होंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे स्थाई कोच
- 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में शनिवार 4 जून से तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 6 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्सप्रेस में शनिवार 4 जून से तथा 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 5 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 12995 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में आज 3 जून से थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 6 जून से तथा 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 9 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में 6 जून से तथा 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 9 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में शनिवार 4 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 12466 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में आज 3 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।