नेपाल में भूकंप से 70 लोगों की मौत की खबर, दिल्ली-एनसीआर, UP-बिहार, एमपी सहित देश के कई हिस्सों में महसूस हुए तेज झटके

Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि ज्यादातर जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। राहत की बात ये है कि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का बिरेंद्रनगर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है। रात 11 बजकर 32 मिनट पर देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटते महसूस किए गए। इसके बाद लोग अपने अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। 

राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी लखनऊ में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। वहीं किसी भी जान माल की क्षति छाती देखने को नहीं मिली है। उत्तराखंड में भी भूकंप का असर देखा गया है। यहां दो झटके महसूस किए गए। झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हल्की कंपन महसूस हुई है। हरियाणा में देर आज भूकंप के झटके लगे हैं। मध्य प्रदेश के भी भोपाल ग्वालियर जबलपुर सतना रीवा में 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इधर नेपाल में आए भूकंप से अब तक 70 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। पीएम दहल ने दुःख जताया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। वहीं भूकंप का केंद्र नेपाल से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टाचार्य ने पुष्टि की है कि सुबह 5 लोगों तक एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार 36 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वही जाजर कोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने बताया कि भूकंप से 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

नेपाल में भूकंप से 70 लोगों की मौत की खबर, दिल्ली-एनसीआर, UP-बिहार, एमपी सहित देश के कई हिस्सों में महसूस हुए तेज झटके


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News