नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत ने सोमवार को अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। DRDO द्वारा निर्मित अग्नि प्राइम मिसाइल का 10:55 मिनट पर ओडिशा के तट पर सफल परीक्षण किया गया। अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत की ताकत में इजाफा हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए DRDO को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें – Online Game के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने उड़ाए सवा 3 लाख रूपये
रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन यानि DRDO ने अग्नि प्राइम मिसाइल को विकसित किया है। इसकी मारक क्षमता 1000 से 1500 किलोमीटर है और ये आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। अग्नि प्राइम मिसाइल को 4000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि 4 और 5000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि 5 मिसाइलों मेंइस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीक को मिलकर तैयार किया गया है।
DRDO successfully flight tests New Generation Agni P Ballistic Missile https://t.co/vEPsqyfUpG pic.twitter.com/XoYPGiwEpR
— DRDO (@DRDO_India) June 28, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अग्नि प्राइम मिसाइल भारत की प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करेगी।
Many advance technologies including Composites, Propulsion Systems, innovative Guidance and Control mechanisms and state of the art navigation systems have been introduced.
The Agni P missile would further strengthen India's Credible Deterrence capabilities.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 28, 2021