Summer Food Tips : तरबूज अंदर से मीठे हैं या नहीं, इस निंजा 5 तकनीक से करें पहचान

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। Summer Food Tips : फल (Fruits) वाले से जो तरबूज (watermelon) आप खरीदना चाहते हैं, वो मीठा है या नहीं। ये जानने का सिर्फ एक ही पुख्ता तरीका सब जानते हैं। वो ये कि तरबूज को कटवाकर उसे थोड़ा सा चख कर देखा जाए। लेकिन ये भी कहा जाता है कि तरबूज कटवाकर न लें। या कटा हुआ तरबूज ज्यादा दिन रखें भी नहीं। ऐसे में ये कैसे जानें कि तरबूज मीठा है या नहीं। कुछ आसान टिप्स (food Technique Tips) हैं। जिनके जरिए आप बिना तरबूज कटाए उसकी मिठास का अंदाजा लगा सकते हैं। इन टिप्स को समझ लिया तो आपको तरबूज बेचने वाला भी बेवकूफ बनाकर बेस्वाद तरबूज नहीं टिका सकेगा।

 Health Tips : पीली हल्दी की तरह गुणकारी है काली हल्दी, जाने इसके औषधीय गुण, स्वाद में भी उत्तम


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi