दिग्विजय के बयान पर घर में रार, भाई ने किया समर्थन तो बहू ने किया वार

गुना, संदीप दीक्षित। धारा 370 पर दिए गए दिग्विजय सिंह (digviajy singh) के बयान को लेकर अब राधौगढ़ राजघराने में बवाल मच गया है। जहां उनके इस बयान पर उनके भाई लक्ष्मण सिंह (laxman singh) उनके समर्थन में सामने आए हैं वही लक्ष्मण सिंह की पत्नी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कश्मीर में धारा 370 (section 370) को लेकर कांग्रेस (congress) के सत्ता में आने पर पुनर्विचार की बात क्या कहीं, पूरे देश में आग लग गई।

लोगों ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ कर देखा और दिग्विजय सिंह के ऊपर एक के बाद एक करके हमले होने लगे। उन्हें एक बार फिर पाक परस्त और एंटी सोशल एलिमेंट्स (anti social elements) के साथ होने वाला व्यक्ति बता दिया गया। कांग्रेस के पास भी दिग्विजय सिंह के बयान का कोई बचाव नहीं था तो बड़े सोच समझकर कांग्रेस की ओर से बयान आये। हालांकि इन सबके बीच इस बहस में दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह (Laxman singh) भी कूद गए हैं। लक्ष्मण सिंह ने कश्मीर में दोबारा धारा 370 को लागू करना असंभव बताया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi