MP: 13 जून से इंदौर से चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, रतलाम-जबलपुर से भी चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, देेखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। 13 जून से इंदौर-नागदा-इंदौर अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। 14 जून से रेलवे भर्ती परीक्षा को देखते हुए स्पेशल किराए से 2 जोड़ी ट्रेने चलाई जाएंगी।वही पूर्व तटीय रेलवे 01662/ 01661 नंबर से भोपाल-दुर्ग के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल भी ट्रेन जाएगी।

इन कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगा पेंशन योजना का लाभ, विभाग ने जारी किया संकल्प

इसके अलावा आज 11 जून से गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर-सिकंदराबाद के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।इस ट्रेन में दो एसएलआर, चार स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।11 जून (शनिवार) को 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:55 बजे भाटापारा, 09:55 बजे रायपुर, 10:55 बजे दुर्ग, 11:22 बजे राजनांदगांव, 11:50 बजे डोंगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे वल्लारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, फिर बढ़ेगा DA, वित्त विभाग ने की तैयारी, एरियर भी मिलेगा!

08820 सिकंदराबाद – बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से 14 जून को 21:30 बजे रवाना होकर 23:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे वल्लारशाह, 06:40 बजे गोंदिया, 07:45 बजे डांेगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगांव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

13 जून से चलेगी इंदौर-नागदा-इंदौर पैसेंजर स्पेशल

  • रतलाम रेल मंडल के इंदौर से नागदा के मध्य चलने वाली 09588/09587 (नियमित गाड़ी संख्या 59388/59387) इंदौर-नागदा-इंदौर अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
  • 09587 नागदा-इंदौर पैसेंजर ट्रेन दोपहर 3ः30 बजे नागदा से चलकर 3ः36 बजे, 5ः15 बजे उज्जैन, 6ः48 बजे देवास, 7ः02 बजे बड़लई, 7ः13 बजे मांगलिया गांव, 7ः27 बजे लक्ष्‌मीबाई नगर, 7ः50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • 09588 इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन सुबह 8 बजे इंदौर से चलकर 8ः08 बजे लक्ष्‌मीबाई नगर, 8ः21 बजे मांगलिया गांव, 8ः48 बजे देवास, 9ः30 बजे विक्रमनगर, 10ः50 बजे उज्जैन, 11ः53 बजे उन्हेल, 12ः02 बजे पिपलौदा बांगला, 12ः09 बजे भाटीसुडा, 12ः45 बजे नागदा पहुंचेगी।

14 जून को चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09422 अहमदाबाद-इंदौर स्पेशल ट्रेन 14 जून को अहमदाबाद से सुबह 8ः40 बजे चलकर दाहोद (दोपहर 12ः27/12ः29), रतलाम (2ः15/2ः20) व उज्जैन (शाम 4ः20/4ः25) होते हुए मंगलवार शाम 6ः30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
  • 09421 इंदौर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 17 जून को इंदौर से रात 11ः30 बजे चलकर उज्जैन (12ः40/12ः45), रतलाम (2ः25/2ः30) व दाहोद (3ः56/3ः58) होते हुए शनिवार सुबह 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड सीटिंग एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, गोधरा, दाहोद, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

15 जून को चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

  • पूर्व तटीय रेलवे 01662/ 01661 नंबर से भोपाल-दुर्ग के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
  • यह ट्रेन भोपाल से 15 जून को 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति , 05:30 बजे होशंगाबाद, 06:00 बजे इटारसी , 07:03 बजे पिपरिया , 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर, 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया , 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर , 15.27 बजे पेंड्रारोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस और 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
  • दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 17 जून को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर , रात 12:40 बजे उसलापुर , 02:06 बजे पेंड्रारोड, 02:44 बजे अनूपपुर , 03:19 बजे शहडोल, 04:15 बजे उमरिया , 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति होते हुए 18 जून को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News