UGC ने विश्वविद्यालय को दिए निर्देश, PG कोर्स में शुरू होगी प्रवेश की प्रक्रिया, CUET स्कोर से छात्रों को मिलेगा लाभ, जानें अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में जल्द पीजी प्रवेश की प्रक्रिया (PG Admission Process) पूरी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालय को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यूजीसी ने पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन से जुड़ी तैयारियों को लेकर सभी यूनिवर्सिटी को पोर्टल तैयार रखें और समय पर एडमिशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल CUET PG के परिणाम जारी हो चुके हैं।

यूजीसी ने कहा है कि CUET स्कोर के आधार पर ही पीजी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय को दिशा निर्देश जारी करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि पीजी कोर्स में प्रवेश देने वाले सेंट्रल विश्वविद्यालय और दूसरे उच्च शिक्षा संस्थान को समय से प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही पीजी कोर्स में प्रवेश समय पर शुरू हो , इसके लिए प्रक्रिया को छात्र हित में तैयार किया जाए।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi