UGC NET 2022 Admit Card : फेज 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड, जानें नवीन अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 8 और 10 अक्टूबर को होने वाली UGC NET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी और क्रेडेंशियल का उपयोग करना आवश्यक होगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ रखना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। बता दे कि यूजीसी नेट हॉल टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर सही जानकारी और केडेंसियल के साथ ही डाउनलोड की जा सकेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसमें कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग अर्थशास्त्र के अलावा ग्रामीण अर्थशास्त्र, सहयोग जनसंख्याकी, विकास अध्ययन, विकास योजना, अर्थमिति, अर्थशास्त्र, विकास अर्थशास्त्र, व्यवसाय अर्थशास्त्र और इतिहास विषय को शामिल किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi