MP पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव : 24 मई को जारी होगी अधिसूचना, आयोग की आज कलेक्टर्स के साथ बड़ी बैठक, तैयारी पूरी

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 2 साल से लंबित पंचायत (MP Panchayat Elections) और नगरीय निकाय (urban body elections) चुनाव जून तक संपन्न करा लिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को बैठक में ऐलान किया गया। वहीं 24 मई तक चुनाव की अधिसूचना (notification) जारी की जाएगी। दोनों चुनाव में सिर्फ एससी एसटी वर्ग को ही आरक्षण (reservation) का लाभ मिलेगा। वहीं चुनाव की तैयारियों को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह कलेक्टर्स के साथ VC करेंगे।

हालांकि बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मध्य प्रदेश में पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव के आदेश जारी किए हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में रिव्यू पिटिशन दायर नहीं की जा सकती। हालांकि सरकार द्वारा मॉडिफिकेशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि उस पर कोई निर्णय लिया जाता है तो उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो आदेश सामने आए हैं। उसके मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi