नगरीय निकाय चुनाव: तैयारियां शुरू, सामने आया VD Sharma का बड़ा बयान

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) की तैयारियां तेज कर दी गई है। Corona के कम होते मामले को देखते हुए राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द प्रदेश में नगर निकाय चुनाव संपन्न कराया जाए। वही नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष व महापौर के चयन पर अब BJP प्रदेशाध्यक्ष VD Sharma का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा शुक्रवार को संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जबलपुर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया द्वारा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष व महापौर के चुनाव के बारे में उनसे सवाल पूछा गया। जिस पर वह असहज नजर आए। VD Sharma ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और महापौर के चुनाव की प्रक्रिया क्या होगी। इसका फैसला केंद्रीय निर्वाचन आयोग (central election commission) और राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi