IMD Alert : बदलेगा मौसम, MP-राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से एक बार फिर से मौसम में बदलाव (Weather change) की आशंका जताई गई है। आईएमडी अलर्ट (IMD Alert) में रोजाना न्यूनतम तापमान (minimun temperature) में भारी बढ़ोतरी के साथ ही होली के बाद सुबह शाम के मौसम में हल्की ठंडी जरूर महसूस की जाएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र (maharashtra), राजस्थान (rajasthan weather), मध्यप्रदेश (MP Weather), गुजरात सहित कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी (rainfall) के आसार जताए गए हैं।

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने न्यूनतम दवाब क्षेत्र की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। IMD Alert की माने तो देश में अभी तीन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मध्य भारत उत्तरीय पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी सहित पूरे भारत में बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र और केरल के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी रिकॉर्ड की जा सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 से 9 मार्च के दौरान J & K, HP, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 9 और 10 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि 7 से 9 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, छिटपुट गरज के साथ बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है।

 MP: 4 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, मिलेगा 31% DR वृद्धि का लाभ, 27 माह के एरियर्स पर नई अपडेट

इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में दिल्ली में 9 और 10 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 70 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। मध्य प्रदेश में आज बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी संभव है।

इधर राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मौसम बदलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि जम्मू में बारिश होने के आसार जताए गए। इसके अलावा में अभी भी कड़ाके की ठंड जारी है। हिमाचल प्रदेश के सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।

आईएमडी अलर्ट के मुताबिक 10 मार्च तक जम्मू कश्मीर, गिलगिट, राजस्थान हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेंगे। इसके अलावा 11 मार्च तक महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश सही तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

IMD Alert : बदलेगा मौसम, MP-राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News